AB News

SP CANDIDATE KAJAL NISHAD : सपा उम्‍मीदवार काजल निषाद को चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक, डॉक्‍टरों ने किया लखनऊ रेफर

SP CANDIDATE KAJAL NISHAD

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी काजल निषाद की रविवार को अचानक तबीयत ख़राब होने के कारण उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी परेशानी थी। फिलहाल, इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

काजल निषाद हाई-प्रोफाइल गोरखपुर सीट से अभिनेता और मौजूदा भाजपा सांसद रवि किशन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी हैं। काजल निषाद की 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह बेहोश होकर गिर गई थीं। जिसके बाद उन्हें इलाज के दौरान ही हार्ट अटैक आया था।

READ MORE – JUNGLE SAFARI RAIPUR : नया रायपुर स्थित नंदनवन जू का बदला समय, अब ढाई घंटे पहले खुलेगा अब सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा

बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए मतदान सात चरणों में होना है। 19 अप्रैल को पहले चरण को प्रथम चरण का मतदान होना है, वहीं गोरखपुर में चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। 4 जून को मतदान के परिणाम आएंगे।

SP CANDIDATE KAJAL NISHAD

काजल निषाद कौन हैं ?

 

 

 

Exit mobile version