AB News

Jungle Safari Raipur : नया रायपुर स्थित नंदनवन जू का बदला समय, अब ढाई घंटे पहले खुलेगा अब सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा

Jungle Safari Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान को देखते हुए जंगल सफारी के समय में भी बदलाव किया गया है। जंगल सफारी में आने वाले पर्यटक अब 9 अप्रैल से सुबह 7 बजे सफारी घूमने का मजा ले सकेंगे। पहले जंगल सफारी खुलने का समय सुबह 9.30 बजे से था। जिसके समय में अब परिवर्तन किया गया, सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा (7 बजे) और शाम 4 बजे तक लोग जंगल सफारी घूमने का आनंद उठा पाएंगे।

 

READ MORE – GHANSHYAM TIWARI MURDER CASE : डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय नारायण की गोली मारकर हत्या, मौके पर हुई मौत

नया रायपुर स्थित नंदनवन जू और सफारी में मैमल्स और रेप्टाइल्स सहित कुल 37 वन्यजीव प्रज़ातियों का आशियाना है l जंगल सफारी के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर में बताया कि नंदनवन जंगल सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जंगल सफारी प्रबंधन ने वन्य जीव संरक्षण और पर्यटन विकास में प्रयास किए जा रहे हैं। यह जंगल सफारी देश के सबसे खुबसूरत जंगल सफारियों में से एक है।

Jungle Safari Raipur

जंगल सफारी का टिकट दर

जंगल सफारी की खास बातें

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version