Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
Kumud Mishra
Pakistan BNP rally attack: क्वेटा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक बार फिर आतंक का साया मंडराया। प्रांत की राजधानी क्वेटा में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाका शाहवानी स्टेडियम के पास उस समय हुआ, जब बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) की ओर से सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का समापन हो रहा था। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बड़ी संख्या मौजूद थी।
अख्तर मेंगल को निशाना बनाने की आशंका
Pakistan BNP rally attack: पुलिस और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इस हमले का मुख्य निशाना बीएनपी नेता अख्तर मेंगल और उनका काफिला था। हालांकि, वे बाल-बाल बच गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मेंगल का काफिला घटनास्थल से गुजर चुका था और उसके कुछ ही देर बाद एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ।
BNP प्रवक्ता साजिद तरीन ने मीडिया को बताया कि विस्फोट में पार्टी के 13 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। कई गंभीर रूप से घायल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि “जैसे ही अख्तर मेंगल का वाहन वहां से गुजरा, धमाका हुआ और कई साथी शहीद हो गए।”
अख्तर मेंगल का बयान
Pakistan BNP rally attack: हमले के बाद अख्तर मेंगल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी सुरक्षा की पुष्टि की। उन्होंने लिखा— “आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। अल्लाहु अकबर, मैं सुरक्षित हूं। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की शहादत ने मुझे तोड़ दिया है। करीब 15 लोग शहीद हुए और कई घायल हुए हैं। उन्होंने मेरे साथ खड़े होकर अपनी जान दी। उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करे और उनके परिवारों को सब्र दे।”
Pakistan BNP rally attack: बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे “शांति के दुश्मनों की कायराना हरकत” करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों का मकसद इलाके में दहशत फैलाना और माहौल खराब करना है। उन्होंने घायलों के लिए बेहतरीन इलाज की व्यवस्था करने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बुगती ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाएगी।” मुख्यमंत्री ने जांच और रिपोर्ट पेश करने के लिए एक विशेष समिति (Special Committee) भी गठित की है।
घायलों का इलाज जारी
Pakistan BNP rally attack: बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने बताया कि अब तक 14 शव और 35 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों को नजदीकी सिविल अस्पताल और मिलिट्री अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, कई की हालत नाज़ुक है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Pakistan BNP rally attack: धमाके के बाद पूरे क्वेटा शहर में सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि इस तरह की हिंसा से जनता का मनोबल नहीं टूटेगा। बलूचिस्तान लंबे समय से आतंकी हमलों की चपेट में रहा है और सरकार लगातार सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर काम कर रही है।
घटना के बाद पाकिस्तान के विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने भी धमाके की निंदा की है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। क्वेटा में हुआ यह धमाका एक बार फिर साबित करता है कि पाकिस्तान में आतंकी खतरा अभी भी बरकरार है। बीएनपी की रैली को निशाना बनाना दर्शाता है कि आतंकवादी लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा बल पूरे इलाके में अलर्ट पर हैं और जांच जारी है।