AB News

Kolkata Airport Bomb Threat : ईमेल से कोलकाता एयरपोर्ट समेत 4 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, रामेश्वरम कैफे का भी किया था जिक्र

Kolkata Airport Bomb Threat

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों को शुक्रवार को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें परिसर के अलग-अलग स्थानों पर बम लगाये जाने की धमकी दी गयी। जिसके बाद एयरपोर्ट में चारों तरफ हड़कंप मच गई। एयरपोर्ट के अधिकारियों को शुक्रवार 26 अप्रैल को एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया कि परिसर में अलग अलग स्थानों पर बम लगाए गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12.55 बजे बमों के फटने की धमकी वाला ईमेल झूठा निकला था। विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के हवाई अड्डा खंड की पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान किया।

read more – TMKOC ACTOR MISSING : 4 दिन से लापता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह सोढ़ी, परेशान पिता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

Kolkata Airport Bomb Threat

हालांकि कोई संदिग्ध सामान नहीं मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने इसे झूठी सूचना करार दिया। अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए हवाईअड्डा अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और विधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है।

एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई यात्रियों से भी संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की गई। एयरपोर्ट परिसर के विभिन्न हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की धमकी देकर किसी एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई है। हाल ही में कुछ दिन पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी इसी तरह परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिस रामेश्वरम कैफे का जिक्र किया गया था, उस धमाके को 1 मार्च को बेंगलुरु में अंजाम दिया गया था। जिसके आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त में है।

read more – KUKI MILITANTS ATTACK CRPF : मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले से दो CRPF जवान शहीद, चुनाव से पहले भी हो चुके है हमले

Exit mobile version