AB News

ISRAELI MINISTER : इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर कार दुर्घटना में हुए घायल

ISRAELI MINISTER

इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन ग्विर कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडिओ में आप देख सकते है की एक कार दिखाई दे रही है जो पलट गई है। वहां काफी लोग इकट्ठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

read more – KOLKATA AIRPORT BOMB THREAT : ईमेल से कोलकाता एयरपोर्ट समेत 4 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, रामेश्वरम कैफे का भी किया था जिक्र

ISRAELI MINISTER

मौके पर गाड़ियों का बड़ा काफिला भी देखा जा सकता है। घटना इजरायल के मध्य शहर रमला में हुई।

मंत्री बेन-ग्विर के कार्यालय ने कहा, “उनकी बेटी और एक ड्राइवर भी कार में थे और तीनों मामूली रूप से घायल हुए हैं। मंत्री ठीक हैं और होश में हैं, लेकिन उन्हें आगे के इलाज के लिए नजदीकी शमीर मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया।”

 

read more – TMKOC ACTOR MISSING : 4 दिन से लापता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह सोढ़ी, परेशान पिता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version