AB News

Ishita Dutta Delivers Baby Girl : इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार मां बनीं ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस – बेटी को दिया जन्म

Ishita Dutta Delivers Baby Girl

टीवी और फिल्म जगत की मशहूर एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और उनके अभिनेता पति वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। इस कपल ने अपनी फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस के साथ यह बड़ी खुशखबरी साझा की है कि उनके घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है। इस तस्वीर में इशिता और वत्सल अपने बेटे वायु और नवजात बेटी के साथ नजर आ रहे हैं।

READ MORE – PM MODI MEETS ALL PARTY DELEGATIONS : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने की मुलाकात, भारत की वैश्विक छवि मजबूत

इशिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं… हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। एक बच्ची के जन्म से हम धन्य हो गए हैं।” इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है, जिनमें बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, किश्वर मर्चेंट और रिद्धिमा पंडित जैसे नाम शामिल हैं।

Ishita Dutta Delivers Baby Girl

इशिता ने इस साल फरवरी में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और तब से वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी से जुड़े अपडेट शेयर कर रही थीं।
बता दें कि इशिता और वत्सल ने साल 2017 में शादी की थी। साल 2023 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे, बेटे वायु, का स्वागत किया था। और अब 2025 में इशिता दूसरी बार मां बन गई हैं।

प्रोफेशनल फ्रंट पर, इशिता दत्ता ‘दृश्यम’ फिल्म फ्रेंचाइज़ी से खूब चर्चा में रही हैं। उन्हें ‘दृश्यम 3’ में फिर से देखा जा सकता है, हालांकि इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। फिलहाल यह खुशहाल परिवार अपनी नन्हीं बेटी के स्वागत में डूबा हुआ है और फैंस उन्हें लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं।

READ MORE – RAIGARH NEWS : रायगढ़ में अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी की तलाश में पुलिस की 5 टीमें सक्रिय, 27 संदिग्धों से पूछताछ

Exit mobile version