AB News

RAIGARH NEWS : रायगढ़ में अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी की तलाश में पुलिस की 5 टीमें सक्रिय, 27 संदिग्धों से पूछताछ

RAIGARH NEWS

रायगढ़। शहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ की गई छेड़छाड़ ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। इस गंभीर मामले को लेकर रायगढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार रात को पुलिस ने इस मामले में संलिप्तता की आशंका में 27 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की, हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में पांच अलग-अलग जांच टीमों का गठन किया है, जिसमें थाने के अधिकारी, स्टाफ के साथ साइबर सेल को भी शामिल किया गया है। इन टीमों ने इलाके में घूमने वाले शराबियों, घुमंतु लोगों और निगरानीशुदा बदमाशों से भी पूछताछ की है।

RAIGARH NEWS

CSP आकाश शुक्ला ने जानकारी दी कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने संभावित आरोपियों पर कड़ी नजर रखी हुई है और टीम लगातार साक्ष्य जुटाकर जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शहर में तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए संबंधित क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

READ MORE – WTC 2025 Final : क्रिकेट का महामुकाबला लॉर्ड्स में, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की टक्कर तय; जानें पिच रिपोर्ट, मौसम, रिकॉर्ड और प्लेइंग XI

Exit mobile version