AB News

PM MODI MEETS ALL PARTY DELEGATIONS : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने की मुलाकात, भारत की वैश्विक छवि मजबूत

PM MODI MEETS ALL PARTY DELEGATIONS

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर शाम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की असलियत को दुनिया के सामने उजागर करने के लिए 33 देशों का दौरा कर लौटे सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इन प्रतिनिधिमंडल सदस्यों से विस्तृत फीडबैक लिया और उनके प्रयासों की सराहना की।

READ MORE – RAIGARH NEWS : रायगढ़ में अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी की तलाश में पुलिस की 5 टीमें सक्रिय, 27 संदिग्धों से पूछताछ

इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जेडी(यू), शिवसेना, डीएमके, एनसीपी और एआईएमआईएम जैसे विभिन्न दलों के सांसद शामिल थे। इस मिशन का उद्देश्य था – पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने की सच्चाई को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करना और भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को मजबूती से रखना।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि इन प्रतिनिधिमंडलों ने विश्व स्तर पर भारत की आवाज बुलंद की और शांति व स्थायित्व की भारत की प्रतिबद्धता को मजबूती से रखा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस मुलाकात की जानकारी दी और लिखा कि भारत की बात जिस दृढ़ता से रखी गई, वह सराहनीय है।

PM MODI MEETS ALL PARTY DELEGATIONS

इस डेलिगेशन में शामिल प्रमुख नामों में शामिल हैं:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जिन्होंने अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, ने कहा, “यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हम भारत की बात अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रख सके।” विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी पहले इन सभी सांसदों से मुलाकात कर उनके प्रयासों की सराहना की थी।

बता दें कि यह बहुदलीय पहल न केवल भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को वैश्विक समर्थन दिलाने में सफल रही, बल्कि यह भी दिखाया कि राष्ट्रीय हितों के लिए सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर काम कर सकते हैं।

READ MORE – WTC 2025 Final : क्रिकेट का महामुकाबला लॉर्ड्स में, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की टक्कर तय; जानें पिच रिपोर्ट, मौसम, रिकॉर्ड और प्लेइंग XI

Exit mobile version