spot_img
Monday, July 14, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

युवाओं को लुभा रहा यूक्रेन जंग में उलझे रूस का ‘सपोर्ट जॉब ऑफर’, कई भारतीयों ने किया जॉइन

नई दिल्ली. भारतीय युवाओं को रुस में नौकरी देने का ऑफर देकर उन्हें युध्द लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, दरसल रुस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है, ऐसे में रुस अपनी सेना को मजबूती देने के लिए भारतीय युवाओं को शामिल करना चाहता है, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बकायदा इस काम के लिए एजेंट नियुक्त किया गया है जो युवाओं की भर्ती ले रहा है, हालांकि इस पूरे सिंडिकेट का खुलासा हो चुका है, एजेंड की गिरफ्तारी भी हुई है और अब विदेश मंत्रालय ने इस पूरे मामलें में संज्ञान लिया है.

युवाओं को लुभा रहा यूक्रेन जंग में उलझे रूस का 'सपोर्ट जॉब ऑफर', कई भारतीयों ने किया जॉइन
युवाओं को लुभा रहा यूक्रेन जंग में उलझे रूस का ‘सपोर्ट जॉब ऑफर’, कई भारतीयों ने किया जॉइन

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रुस के पास सेना का अभाव है, ऐसे में दुनिया भर के युवाओं को यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए ऑफर भेजा जा रहा, बीते 2 सालों की जंग में लाखों रूसी सेना मारी गई है, इसलिए अब अन्य देशों के युवाओं को सेना में शामिल किए जाने का ऑफर दिया जा रहा है, इतना ही नही कोई युवा यदि इसमें शामिल होता है तो उसे नौकरी तन्खा के साथ साथ रुसी नागरिकता भी दी जाएगी.

इसे भी देखे -BABA VANGA: 2024 में हो सकती है राष्ट्रपति पुतिन की हत्या! बाबा वेंगा ने की सटिक भविष्यवाणी

Russia-Ukraine War: रूस ने खेरसान के पश्चिमी तट से सैनिकों की वापसी का किया ऐलान, रक्षा मंत्री का बड़ा फैसला - Russia Orderes Troops To Leave West Bank Of Dnipro River Of

रूस में यूक्रेन के साथ युध्द के लिए जबरन भारतीय युवाओं को भर्ती किए जाने के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने भारतीय युवाओं से अपील की है कि वे इस जंग से दूर रहें, भारत सरकार ने कहा कि भारतीय युवा रूस में सेना की सेवाओं में शामिल नहीं हों और संघर्ष से दूर रहें. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से कहा कि हम जानते हैं कि कुछ भारतीय नागरिकों ने रूसी सेना में सहायक कामों के लिए नौकरी में शामिल हुए हैं.

इसे भी पढ़े – VIRAL NEWS: भाई की शादी के लिए बॉस ने नहीं दी छुट्टी, तो शख्स ने दे दिया इस्तीफा, मामला हुआ वायरल

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने 800 से अधिक रूसी सैनिकों को मारने का किया दावा - Ukraine military says killed 800 Russian soldiers in past days

उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास के अधिकारी उन्हें इन सेवाओं से शीघ्र मुक्त कराने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई भारतीय युवा रूस की सेना में काम कर रहे हैं, इन लोगों को युद्ध के मोर्चे पर रखा गया है और सिक्योरिटी हेल्पर्स के तौर पर उन्हें शामिल किया गया है. इसके अलावा कई भारतीय नागरिकों के रूस और यूक्रेन की सीमा पर फंसे होने की खबरें भी आ रही हैं, ये लोग मारिउपोल, खारकीव और रोस्तोव-ऑन-दोव में फंसे हुए हैं, कुछ अपुष्ट खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि कई भारतीयों की यहां फंसे रहने के दौरान मौत भी हो चुकी है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.