spot_img
Sunday, July 13, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

FOOD DEPARTMENT RAIDED : राजधानी के मैग्नेटो मॉल और सिटी सेंटर पर खाद्य विभाग का छापा, एक्सपायर्ड फूड प्रोडक्ट बरामद, नोटिस जारी

FOOD DEPARTMENT RAIDED

रायपुर। राजधानी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज शनिवार सुबह मैगनेटो मॉल में केएफसी, सिटी सेंटर मॉल में पिज्जा हट और मोमोज अड्डा पर छापा मारा है। छापे के दौरान कंपनियों के खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है।

वही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मैगनेटो के मल्टीनेशनल फूड कंपनी KFC में खाद्य पदार्थों को फ्राई करने में उपयोग किए जाने वाले frying oil का टीपीएम जांच किए जाने पर 30% से अधिक पाया, जबकि Fssai के अनुसार TMP 25% से अधिक नहीं होना चाहिए। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने करीब 100 लीटर frying oil जप्त किया।

तो वही इसके अलावा वेज और नॉन वेज खाद्य पदार्थ के विक्रय हेतु काउंटर में सही आईडेंटिफिकेशन नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी कर दिया है।

वही सिटी सेंटर मॉल के पिज्जा हट में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को जांच के दौरान वेज और नॉनवेज खाद्य पदार्थों को एक ही फ्रीजर में रखा पाया गया। वहीं APPROVED एजेंसी से समय समय पर पेस्ट कंट्रोल कराया जाना भी नहीं पाया गया।

FOOD DEPARTMENT RAIDED

इसके अलावा जांच में संस्था काम करने वाले कर्मियों का मेडिकल जांच रिपोर्ट नहीं पाया गया। इन सब के आधार पर खाद्य विभागीय अधिकारियों ने पिज्जा हट को 14 दिन में इंप्रूवमेंट का नोटिस जारी किया है।

तो वही मोमोज अड्डा में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के दौरान लगभग 4 किलोग्राम expired सूजी आटा पाया। वहीं मोमोस के लिए उपयोग में रखे मैदा में गंदगी मिलने पर लगभग 25 किलोग्राम मैदा को नष्ट करवाकर नमूने को जांच के लिए भेजा गया है।

बता दें, विभाग ने आमजनों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए छोटे खाद्य स्टॉल और ठेले वालों से लेकर बड़े होटल-रेस्टोरेंट और मल्टीनेशनल फूड कंपनियों की लगातार सघन जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद लगातार प्रदेश भर में कार्रवाई जारी है।

READ MORE – CARGO SHIP FIRE : श्रीलंका जा रहे मालवाहक जहाज में गोवा के पास लगी भीषण आग में एक की मौत, ICG के तीन जहाज बचाव कार्य में तैनात

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.