ED recovered Rs 1.20 crore in Mahadev Satta App case
रायपुर. महादेव सट्टा ऐप केस में रायपुर ED की टीम ने 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए है, ये कैश पुणे के कात्रज में छापा मारी के दौरान बरामद हुए है, इस दौरान लोटस 365 ऐप से जुड़े लोगों के ठिकानों से 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए हैं, वहीं 5 आरोपियों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, बताया जा रहा है कि टीम उन्हें लेकर रायपुर लौट रही है.
महादेव सट्टा ऐप केस में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग और लेन-देन के आरोप में कोलकाता से सूरज चौखानी को गिरफ्तार किया था, वहीं ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा की भोपाल से गिरफ्तारी हुई थी, तलरेजा पर महादेव ऐप से जुड़े लोटस 365 सट्टा ऐप के मुख्य संचालनकर्ता होने का भी आरोप है.
महादेव सट्टा ऐप मामले में सोमवार को ED ने गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे है.
इसे भी पढ़े – महादेव सट्टा ऐप मामले में ED को मिली बड़ी सफलता, मेन ऑपरेटर हुआ गिरफ्तार
दोनों अरोपियों को 11 मार्च को फिर से स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम जल्द ही सट्टा एप से जुड़े अन्य लोगो पर शिकंजा कस सकती है, ED की जांच में पता चला है कि तलरेजा लोटस 365 नाम से एक कथित सट्टेबाजी ऐप का संचालन करता था, जो महादेव सट्टा ऐप का सहायक है, इसके जरिए तलरेजा ने कई करोड़ रुपए कमाए, जिसे शेल कंपनियां बनाकर लूटा गया, भोपाल के शुभम सोनी और रतनलाल जैन के साथ उसके संबंधों का खुलासा हुआ है.
आरोपी शुभम सोनी, प्रदीप तलरेजा और रतनलाल जैन के बीच कई करोड़ रुपए के लेन-देन का पता चला है, ED फिलहाल रतनलाल जैन की तलाश कर रही है, तलरेजा को पहले 2019 में मुंबई एयरपोर्ट पर IPL सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.