spot_img
Tuesday, August 12, 2025

Ex CM बघेल के पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण अपडेट…! हाइकोर्ट में चुनौती…ED ने मांगा समय…अब अगली सुनवाई इस दिन

रायपुर, 12 अगस्त। Ex CM : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य...

Latest Posts

CG Breaking: महादेव सट्टा ऐप केस में ED ने बरामद किए 1.20 करोड़ रुपए, पूणे से 5 आरोपी गिरफ्तार

ED recovered Rs 1.20 crore in Mahadev Satta App case

रायपुर. महादेव सट्‌टा ऐप केस में रायपुर ED की टीम ने 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए है, ये कैश पुणे के कात्रज में छापा मारी के दौरान बरामद हुए है, इस दौरान लोटस 365 ऐप से जुड़े लोगों के ठिकानों से 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए हैं, वहीं 5 आरोपियों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, बताया जा रहा है कि टीम उन्हें लेकर रायपुर लौट रही है.

CG Breaking: महादेव सट्टा ऐप केस में ED ने बरामद किए 1.20 करोड़ रुपए, पूणे से 5 आरोपी गिरफ्तार

महादेव सट्‌टा ऐप केस में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग और लेन-देन के आरोप में कोलकाता से सूरज चौखानी को गिरफ्तार किया था, वहीं ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा की भोपाल से गिरफ्तारी हुई थी, तलरेजा पर महादेव ऐप से जुड़े लोटस 365 सट्‌टा ऐप के मुख्य संचालनकर्ता होने का भी आरोप है.

इसे भी पढ़े – महादेव ऐप घोटाले मामले मेें आरोपियों को रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, मनी लॉन्ड्रिंग, कोयला घोटाला में भी सुनवाई

महादेव सट्‌टा ऐप मामले में सोमवार को ED ने गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे है.

महादेव सट्‌टा ऐप केस में रायपुर ED की टीम ने 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए है, ये कैश पुणे के कात्रज में छापा मारी के दौरान बरामद हुए है,

इसे भी पढ़े – महादेव सट्टा ऐप मामले में ED को मिली बड़ी सफलता, मेन ऑपरेटर हुआ गिरफ्तार

दोनों अरोपियों को 11 मार्च को फिर से स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम जल्द ही सट्टा एप से जुड़े अन्य लोगो पर शिकंजा कस सकती है, ED की जांच में पता चला है कि तलरेजा लोटस 365 नाम से एक कथित सट्टेबाजी ऐप का संचालन करता था, जो महादेव सट्टा ऐप का सहायक है, इसके जरिए तलरेजा ने कई करोड़ रुपए कमाए, जिसे शेल कंपनियां बनाकर लूटा गया, भोपाल के शुभम सोनी और रतनलाल जैन के साथ उसके संबंधों का खुलासा हुआ है.

इसे भी पढ़े – ED ने किया सूरज और गिरीश के खिलाफ किया बड़ा खुलासा, आज कोर्ट में होगा सूरज और गिरीश की पेशी

आरोपी शुभम सोनी, प्रदीप तलरेजा और रतनलाल जैन के बीच कई करोड़ रुपए के लेन-देन का पता चला है, ED फिलहाल रतनलाल जैन की तलाश कर रही है, तलरेजा को पहले 2019 में मुंबई एयरपोर्ट पर IPL सट्‌टेबाजी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.