AB News

Chhattisgarh Weather : छत्‍तीसगढ़ में रुके हुए मानसून की शुरुआत, मौसम से बदला मिजाज, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी समेत कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। ज्यादातर जिलों में बुधवार को बारिश शुरू हो गई है। साथ ही तेज हवाओं के साथ ही हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

read more – GAURELA-PENDRA-MARWAHI : प्रेम में पड़े सनकी युवक ने ऑनलाइन आर्डर से चाकू मंगवाकर दिनदहाड़े युवती को उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश भर में कही-कही गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भवना हैं।

Chhattisgarh Weather

प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान बलरामपुर (कुसमी ) में 42, पेंड्रा रोड, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़, वाड्रफनगर और कोरबा (करतला) में 30 मिलीमीटर बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभाग में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

read more – CHHATTISGARH MOB LYNCHING : छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

Exit mobile version