AB News

GAURELA-PENDRA-MARWAHI : प्रेम में पड़े सनकी युवक ने ऑनलाइन आर्डर से चाकू मंगवाकर दिनदहाड़े युवती को उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

GAURELA-PENDRA-MARWAHI

गौरेला। गौरेला के स्टेट बैंक के सामने एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुआ। जहा एक सनकी युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बीच बाजार में युवती की हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने साइबर सेल और विभिन्न थानों के बीच समन्वय कर घटना के कुछ घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एसबीआई गौरेला SBI Gaurela के सामने झगराखांड,गौरेला की 21 वर्षीय युवती रंजना यादव पर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर आरोपी दुर्गेश प्रजापति (29 वर्ष) ने हत्या कर दी थी। आरोपी युवक मरवाही के चिचगोहना रोड पर स्थित मां नागेश्वरी पेट्रोल पंप पर काम करता है।

आरोपी पहले से शादीशुदा है जिसे पहली पत्नी से एक पांच साल की बेटी है। पहली पत्नी के छोड़कर जाने के बाद आरोपी ने दोबारा लव मैरिज की जिससे एक 2 साल की बेटी है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का विगत तीन वर्ष से मृतक रंजना से संबंध था।

read more – CHHATTISGARH MOB LYNCHING : छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

GAURELA-PENDRA-MARWAHI

आरोपी ने कुछ दिन पहले अमेजन से एक चाकू आर्डर कर मंगाया था। वारदात वाली सुबह आरोपी पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी से जल्दी निकलकर डैगर लेकर निकला था और युवती के घर जाकर उसके निकलने का इंतजार करने लगा। इसके बाद युवती निकली तो उसने पीछा करते हुए युवती को रोककर युवती से बहस करने लगा।

जिसके बाद मामला बहुत बिगड़ने के बाद आरोपी ने रंजना की पीठ पेट और गले पर डैगर से ताबड़तोड वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाह से पूछताछ करते हुए पुलिस को आरोपी की जानकारी मिली। एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिरों और साइबर से मिली जानकारी के आधार पर नाकेबंदी की।

वही मरवाही पुलिस की एक टीम को चिचगोहना के एक चौराहे पर आरोपी दिखा जो पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते से भागने लगा। जहा पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धार दबोचा। आरोपी को गौरेला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है जहा आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

read more – CG BREAKING : बीजापुर के कैम्प में CAF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मामले की जाँच में जुटी पुलिस, कैम्प में मचा हड़कंप

 

 

Exit mobile version