AB News

Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र नारायणपुर में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 8 में से छह पर था 48 लाख रुपये का इनाम, चार माहिलाएं भी थी शामिल

Chhattisgarh Naxal Encounter

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर के अबूझमाड़ के कुतुल-फरसबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 48 लाख रुपये के इनामी सहित आठ हथियारबंद व वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को लेकर जवान नारायणपुर पहुंच गए हैं।

read more – KANCHANJUNGA EXPRESS : पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण हादसा, मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, कई यात्री घायल

इनमे से 6 नक्सलियों पर 48 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। जिनमे दो नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इस अभियान को पूरा करने सुरक्षा बल पांच दिन तक अबूझमाड़ के नक्सलियों के इलाके में प्रवेश किया था। इसमें महिला कमांडों की विशेष भूमिका होने की बात बताई जा रही है।इ स मुठभेड़ के दौरान 1 जवान शहीद और 2 जवान घायल भी हुए हैं।

Chhattisgarh Naxal Encounter

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में भारी संख्या में नक्सली के मौजूद है। सुचना मिलते ही दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर और कोंडागांव इन 4 जिलों की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया था। 3 दिन दिन पहले DRG, ITBP और BSF के करीब 1400 जवान नक्सलियों के कोर इलाके पहुंच कर नक्सलियों के ठिकानों को घेर लिया था।

जिसके बाद दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हुई थी। पहली मुठभेड़ 14 जून को हुई थी। फिर अगले दिन यानी 15 जून को दूसरी मुठभेड़ हुई। दो दिनों तक दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। 15 जून की शाम तक पुलिस ने चार महिला समेत कुल आठ नक्सलियों के शव बरामद कर लिए थे। इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और हथियार भी बरामद किया गया। इनमें BGL, इंसास राइफल, 303 बंदूक, 12 बोर बंदूक, समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

मारे गए नक्सलियों के नाम

1. सुदरू, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख

2. वर्गेश, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख

3. ममता, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 1/डीवीसीएम, आठ लाख

4. समीरा, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख

5. कोसी, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख

6. मोती, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 1, आठ लाख

अन्य दो मृत नक्सलियों की पहचान की कोशिश की जारी है।

read more – SHAHJAHANPUR AMBA CINEMA HALL FIRE : यूपी के शाहजहांपुर में अम्बा सिनेमा हाल में लगी भीषण आग, चाँद मिंटो में सब कुछ हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Exit mobile version