AB News

Kanchanjunga Express : पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण हादसा, मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, 15 की मौत, 60 यात्री घायल

Kanchanjunga Express

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालो में 2 लोको पायलट और एक गार्ड भी शामिल है। वही हादसे में 60 से अधिक यात्री यात्री घायल हो गए हैं।

read more – SHAHJAHANPUR AMBA CINEMA HALL FIRE : यूपी के शाहजहांपुर में अम्बा सिनेमा हाल में लगी भीषण आग, चाँद मिंटो में सब कुछ हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

इस भीषण हादसे में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर कर एक-दूसरे पर चढ़ गए। इनमें से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। यह ट्रेन सियालदाह जा रही थी। हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुआ है।

बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस ट्रेन हादसे पर दुख जताया है।

वहीं, हादसा होने के बाद रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए नॉर्थ बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम ने 10 बसें घटनास्थल पर भेज दी हैं।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर :-
सियालदाह हेल्प डेस्क

गुवाहाटी हेल्प डेस्क

लंबडींग हेल्प डेस्क

कटिहार हेल्प डेस्क नंबर

न्यू जलपाईगुड़ी हेल्प डेस्क
Exit mobile version