AB News

Chhattisgarh Naxal Attack : बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सली के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़

Chhattisgarh Naxal Attack

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इलाके के गंगालूर के जंगल में दोनों ओर से लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है, यह बड़ी मुठभेड़ बताई जा रही है जो अभी तक जारी है। वहीं, नक्सलियों को घेरने के लिए बीजापुर से अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।

READ MORE – DINDORI GOVERNMENT HOSPITAL NEWS : MP में सरकार के खोखले दावे, डिंडौरी के सरकारी अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करानी पड़ी डिलीवरी, 5 दिनों से परिसर में बिजली गुल

डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और बस्तरीया बटालियन के सैकड़ों जवान इस ऑपरेशन पर पर निकले हैं। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों में हो रही है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि फायरिंग दोनों ओर से हो रही है। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को 9 मई की रात सूचना मिली थी कि बीजापुर के सबसे आखिरी गांव पीडिया में बड़े नक्सली नेता छुप कर अपना डेरा डाले हुए हैं।

Chhattisgarh Naxal Attack

बताया जाता है की यह गांव बीजापुर मुख्यालय से 70 किमी दूर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगा हुआ है। गौरतलब है कि नक्सलियों के बड़े नेता अब सुरक्षाबलों के निशाने पर हैं। उन्हें ढूंढने के लिए सुरक्षाबलों ने जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है।

हाल ही में कई बड़े नक्सली एनकाउंटर हुए हैं। इनमें कई नक्सली मारे जा चुके हैं। दूसरी ओर, विष्णुदेव साय सरकार भी कह चुकी है कि नक्सली सरेंडर कर दें, नहीं तो उनका सफाया कर दिया जाएगा।

READ MORE – BILASPUR ROAD ACCIDENT : भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, तेज़ रफ्तार कार ने NH पर खड़े ट्रेलर को मारी टक्कर

Exit mobile version