BILASPUR ROAD ACCIDENT
बिलासपुर। न्ययायधानी बिलासपुर में गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। कार रफ़्तार इतनी तेज़ थी टक्कर में कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अंबिकापुर निवासी युवक की मौत हो गई है। वहीं, कार चालक युवक घायल है।
यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर का रहने वाला अस्कनेज राही सागर मार्केटिंग का काम करता है। गुरुवार रात वह अपने दोस्त जितेंद्र पाणी के साथ कार से किसी काम से रायपुर जा रहा था। रात करीब 9.30 बजे दोनों युवक नेशनल हाईवे में रतनपुर के पास पहुंचे थे।
BILASPUR ROAD ACCIDENT
इस दौरान सामने सड़क किनारे खड़े पोकलेन लोड ट्रेलर खड़ा था। कार चला रहे जितेंद्र ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस घटना में अस्कनेज राही गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कार चला रहे उसके दोस्त जितेंद्र को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।