AB News

Dindori Government Hospital News : MP में सरकार के खोखले दावे, डिंडौरी के सरकारी अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करानी पड़ी डिलीवरी, 5 दिनों से परिसर में बिजली गुल

Dindori Government Hospital News

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडौरी में सर्कार के खोखले दावे सामने आ रहे है, यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बद से बदतर होते जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बजाग विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही में मोबाइल की रोशनी के सहारे गर्भवती महिला की डिलेवरी कराई गई है।

दरअसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही में पिछले पांच दिनों तक बिजली नहीं होने से अंधेरा छाया हुआ है। शाम होते ही अस्पताल में अंधेरा छाया रहता है। आरोप है की अज्ञात कारणों के चलते बिजली विभाग ने अस्पताल का कनेक्शन काट दिया है। जहां गर्भवती महिला की डिलीवरी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करानी पड़ी।

READ MORE – CG CUSTOM MILLING SCAM : कस्टम मिलिंग घोटाला में आरोपी मनोज सोनी फिर से ED की रिमांड पर, रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेशी

Dindori Government Hospital News

खबरों के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही में रात के समय अस्पताल में डॉक्टर समेत सभी कर्मचारी अस्पताल परिसर में अंधेरा होने के बाद भी ड्यूटी पर मौजूद रहते हैं। इस अस्पताल पर आसपास के करीब 20 गांव निर्भर हैं। बीते 5 दिनों से बिजली गुल होने की वजह से रोशनी के लिए वार्ड समेत अन्य कमरों में मोमबत्ती जलाई जाती है।

बीती रात प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला अस्पताल पहुंची, जिसे भर्ती कर डिलेवरी कराना भी बहुत जरुरी था। लिहाजा डॉक्टरों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी के सहारे ही डिलीवरी कराने का फैसला कर सुरक्षित डिलीवरी करवाई।

Dindori Government Hospital News

अगर समय पर महिला की डिलेवरी नहीं होती तो जच्चा और बच्चा दोनों की जान को खतरा हो सकता था। इस कारण रिस्की होने के बाद भी डॉक्टरों ने मोबाइल की रोशनी में ही डिलीवरी कराने का फैसला किया।

एक तरफ केंद्र और प्रदेश की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लाखों दावे करती है, तो वहीं मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डिंडौरी जिले में सरकार के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। पिछले 5 दिनों से सरकारी अस्पताल में बिजली नहीं होने के बावजूद अभी भी सरकार द्वारा किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है।

RAED MORE – CG BOARD RESULT 2024 : 10वीं-12वीं के टॉपर्स अब करना चाहते है हेलीकॉप्टर राइड, सीएम विष्णु देव साय से की आग्रह, क्या है हेलिकॉप्टर राइड योजना?

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version