AB News

Chairman of CREDA : क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी पर गंभीर आरोप…वेंडरों से 3% कमीशन की मांग…CM सचिवालय ने मांगी रिपोर्ट

Chairman of CREDA: Big Breaking...! Serious allegations against CREDA Chairman Bhupendra Savnani...Vendors demand 3% commission...CM Secretariat seeks report

Chairman of CREDA

रायपुर, 29 जुलाई। Chairman of CREDA : छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय को क्रेडा के वेंडरों ने शिकायत की है कि क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी अपने निजी सहायक के माध्यम से 3% कमीशन की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर धमकी दे रहे हैं। वेंडरों ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन के निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से यह मांग की जा रही है और नहीं देने पर कार्यों की जांच कराने और ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जा रही है।

शिकायत की जानकारी

वेंडरों ने शिकायत में बताया कि वे क्रेडा में विगत कई सालों से वेंडर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी के द्वारा उनके निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से 3% कमीशन की मांग की जा रही है।

सीएम सचिवालय की कार्रवाई

सीएम सचिवालय ने शिकायत को गंभीरता (Chairman of CREDA) से लिया है और ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है। जबकि क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने अपने खिलाफ शिकायत को आधारहीन और फर्जी करार दिया है।

Exit mobile version