Brij Bhushan Sharan Singh
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लगा बड़ा झटका। दिल्ली कोर्ट द्वारा महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दे दिया है।
छह महिला पहलवानों ने BJP सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। महिला पहलवानों से कथित यौन शोषण के मामले में अदालत ने यौन शोषण के साथ ही किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप भी तय किया है।
Brij Bhushan Sharan Singh
अदालत ने कहा की 6 आरोपों में से 5 मामले में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पार्यप्त सबूत मिल गए है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले साल 15 जून को चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ धारा 354, 354-A, 354-D और धारा 506 के तहत आरोप तय किए है।
अदालत ने बृजभूषण सिंह के साथ उनके सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं। बृजभूषण के खिलाफ महिला यौन उत्पीड़न मामले में तय आरोपों पर 21 मई को अदालत में सुनवाई होगी। बता दें कि जनवरी 2023 में रेसलर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, समेत अन्य रेसलर्स ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद सरकार ने आरोपों की जांच के लिए कमिटी बनाई थी। इस कमिटी में पीटी ऊषा भी शामिल थीं।