AB News

FOURTH PHASE VOTING 13TH MAY 2024 : चौथे चरण के लिए आज शाम 6 बजे के बाद थम जायेगा चुनाव प्रचार, 96 सीटों पर 13 मई को मतदान

FOURTH PHASE VOTING 13TH MAY 2024

देश की 18वीं लोकसभा के लिए तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं और चौथे चरण का चुनाव सोमवार 13 मई 2024 को होना है। इस चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे के बाद शनिवार को थम जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक इस चरण में दस राज्यों की करीब 96 सीटों पर मतदान होना है। जिसमें 1717 कैंडीडेट चुनावी मैदान में उतरे हैं। आप को बता दें, मोदी सरकार के पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व सीएम, एक एक्टर और दो क्रिकेटर समेत 1717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

READ MORE – SITAPUR CRIME NEWS : दिल दहला देने वाली घटना सनकी युवक ने 5 लोगों की निर्मम हत्या के बाद की खुदकुशी, मां को मारी गोली, पत्नी पर हथौड़े से वार, 3 बच्चों को छत से फेंका

FOURTH PHASE VOTING 13TH MAY 2024

वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि राजनीतिक दलों के सभी बाहरी पदाधिकारी व कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित न रहें।

चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की आठ, झारखंड की चार, ओडिशा की चार, आंध्र प्रदेश की 25 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होना है।

FOURTH PHASE VOTING 13TH MAY 2024

READ MORE – BILASPUR BURNING CAR : बिलासपुर में चलती कार में लगी भयानक आग, कार सवार 5 लोगो ने कूदकर बचाई जान

 

 

Exit mobile version