AB News

Bank Holidays in March 2024 : मार्च महीने में कुल 14 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए होली सहित कब-कब रहेंगी अवकाश

Bank Holidays in March 2024

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट जारी कर दी हैं। जिसके मुताबिक, हर महीने की तरह मार्च महीने में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। आपको बता दें कि RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की है।

इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो मार्च में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें, क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपको परेशानी हो सकती है।

Read More – पिता की तरह बेटे की भी होगी हत्या! राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

Bank Holidays in March 2024

मार्च में 14 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं. मार्च में पहली छुट्टी 1 मार्च को है। 1 मार्च को मिजोरम में चपचार कुट त्योहार है, इसी तरह होली के साथ-साथ 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के दिन कई जगहों पर छुट्टी है। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि छुट्टियां स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती हैं ।

दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं बैंक

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। RBI ने 1, 8, 22, 25, 26, 27 और 29 मार्च को छुट्टियों की घोषणा की है। इसके अलावा, महीने में 3,10,17, 24 और 31 मार्च को पांच रविवार और 9 और 23 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी ।

Read More – CHHATTISGARH NEWS : 12वीं बोर्ड की परीक्षा में साहसी छात्रा ने पर्यवेक्ष और केंद्रअध्यक्ष पर लगाया नकल कराने का गंभीर आरोप, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से हुई शिकायत

Bank Holidays in March 2024

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in March 2024

Read More – छत्तीसगढ़ में 2 दिन तक बारिश के लिए येलो अलर्ट, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ पड़ेंगे बौछारें

जारी रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं
मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी। अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा कर अपना काम कर सकते हैं।

बैंकों में छुट्टियां रहने के बावजूद ऑनलाइन और ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है। इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

 

Exit mobile version