AB News

छत्तीसगढ़ में 2 दिन तक बारिश के लिए येलो अलर्ट, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ पड़ेंगे बौछारें

Yellow alert for rain for 2 days in Chhattisgarh

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आागमी दो दिनों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, बारिश का मुख्य केंद्र सरगुजा और बिलासपुर संभाग रहेंगे. सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली और पेंड्रा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सरगुजा संभाग के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर समेत कुछ और जिलों में बारिश हो सकती है, बिलासपुर संभाग के जिलों में भी आज बारिश की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में 2 दिन तक बारिश के लिए येलो अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है वहीं शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े – नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या, गृहमंत्री ने कहा – बस्तर में अंदर तक प्रचार के लिए न जा सके इसलिए ऐसा कर रहे

प्रदेश में पांच जिलों का तापमान 35 डिग्री से अधिक पहुंच गया है, राजनांदगांव में दिन का तापमान 36.5 डिग्री, दुर्ग में 36.4, बीजापुर में 36.2, रायपुर में 36.1 और बालोद में 35.9 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है, वही नारायणपुर में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया, यहां दिन का तापमान 37.01 डिग्री रहा, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग द्वारा तापमान की दी गई जानकारी

रायपुर में शुक्रवार को दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा, यहां अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, सरगुजा जिले में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री रहा और न्यूनतम पारा 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था.आज शनिवार दिन का तापमान 35 डिग्री और रात का तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है.

राजनांदगांव जिले में दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक है, यहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री पर पहुंच गया है, वहीं रात का तापमान 19.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है.

Exit mobile version