Chhattisgarh News
मुंगेली। मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष की ओर से नकल कराने का मामला सामने आया है। एक छात्रा दीपिका जायसवाल ने परीक्षा के दौरान लोरमी SDM लिखित में शिकायत करके जानकरी दी है।
उसने पर्यवेक्षक और केंद्र अध्यक्ष के विरुद्ध SDM से शिकायत कर कार्रवाई की मांग है। मामला जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल राम्हेपुर(N) का है।
Chhattisgarh News
इस मामले में जिला सिक्षा अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है। प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुट गई है। डीईओ जीआर चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रा की शिकायत पर अभी मैं मामले की जांच के लिए संबंधित स्कूल में आया हुआ हूं। जांच के बाद ही मामले में कुछ कह पाऊंगा।
Read More – CHHATTISGARH NEWS : कुम्हारी टोल प्लाजा का टेंडर खत्म, लेकिन अवैध वसूली जारी, टोल बंद करवाने पहुंचे कांग्रेसी, आंदोलन की दी चेतावनी
वहीं छात्रा के इस गंभीर आरोप के बाद शिक्षा विभाग भी कटघरे में है। इसके अलावा उड़न दस्ता की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब छात्रा के आरोप के कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।