spot_img
Friday, November 28, 2025

OSD Removed : बड़ा प्रशासनिक बदलाव…! मंत्री टंक राम वर्मा के निजी सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा हटाए गए…आदेश जारी यहां देखें

रायपुर, 27 नवंबर। OSD Removed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर टंक राम वर्मा के पर्सनल एस्टैब्लिशमेंट...

Latest Posts

भारत के इस शहर में मिलते हैं पीले तरबूज, कम कैलोरी के साथ पोषक तत्वों से भरपूर

Yellow watermelon is rich in nutrients with low calories

गर्मी का मौसम हो और ठंडे ठंडे तरबूज मिल जाए तो फिर बात ही क्या है, अब तक हम सब लाल लाल तरबूज खाते आए है, लेकिन अब बाजारों में पीले तरबूज भी आने लगे है जो लाल तरबूज से ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर होते है, इसकी डिमांड को देखते हुए किसानों ने भी पीले तरबूज की पैदावार बढ़ा दी है.

What is Yellow Watermelon? And How to Grow it Easily at Home

पीले रंग का तरबूज आपको पूरे भारत में सिर्फ तमिलनाडु के थेनी जिले में देखने को मिलेगा, तमिलनाडु के अन्य जिले जैसे कि कुडालुर, गमपम चिन्नामूर के अलावा अन्य जिलों में भी आपको पीले तरबूज देखने को मिल जाएंगे. गर्मी का मौसम शुरू होते ही आपको बाजार में हर तरफ तरबूज के ढ़ेर देखने को मिल जाएंगे.

Yellow Watermelon Information and Facts

वही इस वक्त कर्नाटक राज्य से पीले तरबूजों की बिक्री ज्यादा होने लगी है. हालांकि लाल तरबूज के मुकाबले पीले तरबूज आपने बाजार में कम ही देखा होगा. अब धीरे धीरे त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश में भी पीले तरबूजों की खेती शुरू हो चुकी है. त्रिपुरा खासतौर पर अपने लाल तरबूज की खेती के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब यहां के किसान भी पीले तरबूज की खेती करने लगे हैं.

Watermelon Planting | How to Grow Watermelons – Bonnie Plants

ये तरबूज बाहर से देखने में तो बिलकुल साधारण तरबूज की तरह ही लगता है लेकिन अंदर से ये पीले रंग का होता है, इसे डेजर्ट किंग भी कहा जाता है, गर्मियों के मौसम में इसे अपनी डाइट में आप शामिल कर सकते है.

इसे भी पढ़े – रोजाना डाइट में शामिल करे 1 केला, विटामिन A और B6 से भरपूर, कभी नही होगी किडनी की समस्या

Yellow Watermelon Facts: कहां से आया पीला तरबूज, जो स्वाद और खूबियों में  लाल को मात दे रहा? | Yellow Watermelon Facts Difference Between Red And  Yellow Watermelon And Nutritional Value |

पीले तरबूज पोषक तत्व से भरपूर
पीले तरबूज में लाल तरबूज के मुकाबले ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें विटामिन बी, सी, ए, आयरन , मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, बीटा कैरोटान जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. गर्मियों में पीला तरबूज खाने से शरीर लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहता है. इसके साथ ही ये आपकी इम्यूनिटी मजबूत करता है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है. इसमें कैलोरी की कम मात्रा पाई जाती है जिस वजह से आप इसे वेट लॉस जर्नी में आसानी से खा सकते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.