spot_img
Thursday, October 23, 2025

Stabbing in Raipur : उत्सव के बीच चाकूबाजी की घटना…! पूर्व पार्षद के परिवार पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला

रायपुर, 23 अक्टूबर। Stabbing in Raipur : राजधानी रायपुर के चूनाभट्टी इलाके में गौरा-गौरी महोत्सव के दौरान एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने...

Latest Posts

Viral News: भाई की शादी के लिए बॉस ने नहीं दी छुट्टी, तो शख्स ने दे दिया इस्तीफा, मामला हुआ वायरल

Viral News नौकरी पेशा वालों के लिए समय का बहुत शॉर्टेज होता है, ऐसे में ऑफिस में से एक दिन की छुट्टी मुनासिब न होना खुद के लिए भी परेशानियां खड़ा कर सकता है, यहां हम ऐसे कर्मचारी के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी भाई की शादी में ऑफिस से छुट्टी न मिलने पर नौकरी ही छोड़ कर आ गया. कर्मचारी यदि पूरे ईमानदारी से काम करे और बदले में उसे अपने भाई की शादी में जाने के लिए छुट्टी न मिले तो कर्मचारी करें भी क्या..

इसे भी पढ़े – दुनिया की पहली AI बच्ची का अविष्कार! हंसना, रोना, खेलना, उठना, बैठना जैसे सभी फीचर

ये हैरान कर देने वाला मामला सोशल मीडिया में वायरल Viral News हो रहा है जिसमें गुस्साए कर्मचारियों ने जॉब से ही इस्तीफा दे दिया, दरसल ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है, नोएल नाम के एक शख्स के भाई की शादी होने वाली थी. यह शादी इंडोनेशिया के बाली में होने वाली थी. जिसके लिए नोएल के पहले ही पूरी तैयारी कर रखी थी. छुट्टी पर जाने से तुरंत पहले ही नोएल के बॉस ने उसकी छुट्टियां कैंसिल कर दी.

Viral News - भाई की शादी के लिए बॉस ने नहीं दी छुट्टी, तो शख्स ने दे दिया इस्तीफा
Viral News भाई की शादी के लिए बॉस ने नहीं दी छुट्टी, तो शख्स ने दे दिया इस्तीफा

टिकटॉक पर माइकल सैंज नाम के एक शख्स ने इस मामले को लेकर अपने वीडियो में जिक्र किया, Viral News उन्होंने बताया कि यह आदमी किसी मशीन की तरह अपने कर्मचारियों से काम कराता है और जब मन करता है उनकी छुट्टियां कैंसिल कर देता है. माइकल सैंज ने नोएल और उसके बॉस निक के बीच के मामले को लेकर बात करते हुए कहा.

इसे भी पढ़े – दुनिया में ‘जॉम्बी बीमारी’ ने दी दस्तक, अभी जानवरों में फैली, इंसान भी हो सकते हैं संक्रमित

इस मामले में बात करते Viral News हुए बताया गया कि कर्मचारी ने अपने बॉस को इस बारे में बताया कि फ्लाइट की टिकट पहले ही बुक हो चुकी है, उसकी वाइफ और बच्चे पहले ही जा चुके हैं, ऐसे में छुट्टी कैंसिल ना की जाए. बॉस ने बजाए इस मामले को समझने के अपने एम्पलाई का मजाक उड़ाया और तीन हफ्ते की छुट्टी को 3 दिन की करने को कहा. इसके बाद एम्पलाई ने निराश होकर गुस्से में इस्तीफा दे दिया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.