रायपुर, 23 अक्टूबर। Stabbing in Raipur : राजधानी रायपुर के चूनाभट्टी इलाके में गौरा-गौरी महोत्सव के दौरान एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। महोत्सव के दौरान मोहल्ले में कुछ गुंडा-गर्दी करने वाले युवकों ने वार्ड के पूर्व पार्षद के पुत्र और भाई पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, इस हमले में बिल्लू स्वामी और कन्नू स्वामी ने पप्पू तिवारी और शेखर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है।
घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच, महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।