spot_img
Friday, October 17, 2025

Big Relief in Naan Scam : छत्तीसगढ़ नान घोटाले में बड़ी राहत…! IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को कोर्ट से जमानत…लेकिन टुटेजा को...

रायपुर, 17 अक्टूबर। Big Relief in Naan Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और...

Latest Posts

Ramadan 2024: रमजान में रोजा रहते हुए इन तरीकों से रखें अपने आपको फिट और हाइड्रेट

Ramadan will start in India from March 12

सऊदी अरब में बीते रोज रमजान का चांद दिख गया, आज सोमवार से वहां पहला रोजा शुरु हो गया है, कल से यानी 12 मार्च से भारत में रमजान शुरू हो जाएगा, रमजान में हर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहते हुए रमजान के पूरे रोजे रखे, रोजे रहने के साथ इबादत हो और जिस्म भी चुस्त और तंदरुस्त रहे. ऐसे में जरूरी है कि आप अच्छा खाना खाएं. ऐसा खाना जो आपको भूख का कम से कम एहसास कराए. आहार विशेषज्ञ रिया देसाई ने बताया है कि कैसे आप रोजा रहकर भी अपने आपको फिट रख सकते हैं.

अपने बॉडी को हाइड्रेट रखे ab news
अपने बॉडी को हाइड्रेट रखे

अपने बॉडी को हाइड्रेट रखे (what to eat in ramadan)
रमजान में ऐसे खाना खाएं जिससे आपके बदन में पानी की कमी न हो, जिस्म में पानी की कमी कई बीमारियों को आपके पास ले आती है, रोजों के दौरान प्यास से बचने के लिए नमकीन, मसालेदार और तले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन बहुत कम करना चाहिए, कोशिश करें कि सेहरी और इफ्तार में कुछ भी खाने से पहले पानी पिएं, उसके बाद कुछ खाएं. इफ्तार में ऐसे फल खाएं जिसमें पानी ज्यादा हो.

Healthy eating tips for Ramadan abnews

तले भुने से परहेज करे
कोशिश करें कि रमजान में खाने में अच्छी वसा का इस्तेमाल करें. किसी भी खाने को डीप फ्राई करने के बजाए खाने को भाप में, सॉस में, थोड़ी मात्रा में तेल में तल कर पकाएं. इससे रमजान में आपका वजन नहीं बढ़ेगा. खून में शुगर लेवल भी मिंटेन रहेगा.

इसे भी पढ़े – रोजाना डाइट में शामिल करे 1 केला, विटामिन A और B6 से भरपूर, कभी नही होगी किडनी की समस्या

Ramadan: 10 tips for healthy eating during holy month | ab news

खाना कम कम खाएं
कोशिश करें कि पूरे दिन रोजा रखने के बाद इफ्तार में पहले थोड़ा खाना खाएं. कुछ देर बाद अपनी भूख का अंदाजा लगाएं फिर खाना खाएं. सेहरी में और इफ्तार में एक दम ज्यादा खाना खाना नुकसान दायक हो सकता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.