Vinesh Phogat disqualified from the final in Paris Olympics 2024
पेरिस। गोल्ड मेडल दावे के सपने देख रहे भारत को पेरिस ओलंपिक से झटका लगा है। ओलंपिक कमेटी ने देश की नामी महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से गोल्ड मेडल वाले फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है।
Vinesh Phogat disqualified from the final in Paris Olympics 2024
दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट के गोल्ड मेडल मैच यानी फाइनल में जगह बनाई थी। विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई किया गया है।
विनेश को बुधवार को देर रात 12:45 पर अपना गोल्ड मेडल मैच अमेरिकी रेसलर के खिलाफ खेलना था, लेकिन अब वह अयोग्य घोषित हो गई है जिससे वे न सिर्फ मैच से ही बाहर हो गईं हैं बल्कि ओलंपिक से बाहर होने के कारण उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा।
अब सिर्फ दो कैटेगिरी में मेडल मिलेगा
अब इस कैटेगिरी में सिर्फ 2 रेसलर को पदक दिए जाएंगे जिसमें एक यूएसए की रेसलर गोल्ड मेडल और दूसरी ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रेसलर होगी। वहीं विनेश को कोई पदक नहीं मिलेगा। ये पहली बार नहीं है कि जब विनेश को 50 किलोग्राम कैटेगिरी में क्वालीफाई करने में ओवरवेट की दिक्कत का सामना करना पड़ा है क्योंकि पहले वह 53 किलोग्राम कैटेगिरी में हिस्सा लेती थी। इससे पहले उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर में भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था
कितने मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी
विनेश ने मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर 50 किलोग्राम रेसलिंग ओलिंपिक के फाइनल में जगह बनाई थी। इस तरह वे फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बन गई थीं। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबाई रेसलर गुजमान लोपेजी को हराया था वहीं क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से धूल चटा दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया
विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें ‘भारत का गौरव’ बताया। उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से इस पर जानकारी मांगी और सभी संभावित मदद के विकल्पों पर विचार करने को कहा। मोदी ने विनेश की वापसी की उम्मीद जताई। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की घटना दुख देने वाली है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापसी करो! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’