पटना, 16 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रचार अभियान को और धार देते हुए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा।
बीजेपी ने इस बार युवाओं और नए चेहरों पर दांव खेलते हुए, संतुलित रणनीति अपनाई है।
इन चेहरों पर बीजेपी ने जताया भरोसा
मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। मैथिली बिहार ही नहीं, देशभर में अपनी लोकगायकी के लिए प्रसिद्ध हैं। पार्टी उन्हें युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं को साधने के एक बड़े चेहरे के रूप में पेश कर रही है।
वहीं, तेज-तर्रार छवि के पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से मैदान में उतारा गया है। उनकी ईमानदार और निष्पक्ष कार्यशैली के चलते उन्हें जनता के बीच अच्छी पहचान मिली है।
किसका टिकट कटा?
दूसरी सूची के साथ कई पुराने चेहरों को बदलकर पार्टी ने संदेश दिया है कि प्रदर्शन ही प्राथमिकता है, छपरा से छोटी कुमारी को टिकट दिया गया है, जबकि कुसुम देवी का टिकट काटा गया। गोपालगंज से सुभाष सिंह को मौका दिया गया है। बाढ़ से सियाराम सिंह को टिकट मिला है, जबकि ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को बाहर किया गया है। मुजफ्फरपुर में लंबे समय से पार्टी का चेहरा रहे सुरेश शर्मा का टिकट काटा गया और रंजन कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।
अब तक कुल 83 उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी इससे पहले 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। अब तक कुल 83 नामों का एलान हो चुका है। इस बार के चुनाव में NDA गठबंधन में सीटों का बंटवारा इस प्रकार हुआ है:
- बीजेपी: 101 सीटें
- JDU (नीतीश कुमार की पार्टी): 101 सीटें
- चिराग पासवान की LJP (रामविलास): 29 सीटें
- उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी: 6 सीटें
- जीतन राम मांझी की पार्टी (HAM): 6 सीटें
चुनावी कार्यक्रम
- पहला चरण मतदान: 6 नवंबर 2025
- दूसरा चरण मतदान: 11 नवंबर 2025
- मतगणना: 14 नवंबर 2025
पूरी सूची
