UP By Election 2024
यूपी में 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 18 नवम्बर यानि सोमवार को प्रचार थम जायेंगे। बता दें कि आज शाम 6 बजे के बाद प्रचार बंद हो जाएगा। जिसके बाद कोई भी पार्टी, प्रत्याशी या नेता कोई प्रचार प्रसार नहीं कर सकता है।
वहीं बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। जिसका परिणाम शनिवार 23 नवंबर को आएंगे। इस उपचुनाव की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि सभी राजनितिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है।
इस उपचुनाव में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल और समाजवादी पार्टी के मुज्तबा सिद्दीकी के बीच ही है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।
बता दें कि यहां UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सप्ताह के अंदर 2 बार जनसभा करने आए थे जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जनसभा करने पहुंचे थे।