The roof of a dilapidated school collapsed
कवर्धा के एक सरकारी स्कूल में हादसे की खबर है, हालांकि हादसे में कोई हताहत नही हुआ है, बता रहे है कि स्कूल में जब कक्षा चल रही थी उसी बीच स्कूल की छत भरभराकर गिर गया, जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त कक्षा में 30 से ज्यादा बच्चें पढ़े रहे थे, लेकिन सभी बच्चें सुरक्षित है.

इसे भी पढ़े – पत्नी ने कपड़ा धोने से मना किया तो पति ने कैंची से कर दी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा के बहरमुड़ा मिडिल स्कूल काफी जर्जर था, जर्जर स्कूल में ही पढ़ाई हो रही थी, आज स्कूल में जब कक्षा का संचालन हो रहा था, तभी छत का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया, घटना में स्कूली बच्चे व शिक्षक बाल बाल बच गये, हादसे के वक्त 30 स्टूडेंट्स व शिक्षक कक्षा में मौजूद थे, घटना के पूर्व में ग्रामीणों ने जर्जर स्कूल की शिकायत की थी, भवन मरम्मत की भी मांग की गयी थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से आज बड़ा हादसा हो गया.