Surat Building Collapse
सूरत। गुजरात के सूरत के सचिन इलाके में शनिवार को बहुमंजिला इमारत ढहने से कई लोग उसमें फंस गए हैं। राहत बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। इमारत के गिरने के बाद से ndrf एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। बचाव दल की टीम ने अब तक 7 लोगों के शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है।
अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। वही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान की स्थिरता के संबंध में निगम की ओर से नोटिस जारी किया था। मौके पर FSL की टीम भी जांच कर रही है। फ़िलहाल इमारत गिरने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई।
Surat Building Collapse
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के जो बिल्डिंग गिरी है। वह सिर्फ आठ साल पुरानी थी। यह बिल्डिंग 2016 में बनी थी। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है क्या बहुमंजिला बिल्डिंग के निर्माण में सही निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हुआ था। इस बिल्डिंग में छह परिवारों के रहने की बात सामने आई है।
सूरत के जिस इलाके में यह घटना हुई है वह सूरत महानगरपालिका (SMC) में आता है। इस बिल्डिंग की ऊंचाई छह मंजिल की बताई जा रही है। सूरत में बिल्डिंग गिरने की घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई। यह हादसा सचिन क्षेत्र के पाली गांव में डीएन नगर सोसायटी में हुआ।
सूचना पर चोर्यासी से बीजेपी विधायक संदीप देसाई, सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलौत, जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी और नगर निगम के कर्मचारी सभी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक अगुवाई में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।