AB News

Stock Market Today: सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 पर, निफ्टी में भी 120 अंकों की गिरावट

Stock Market Today: सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 पर, निफ्टी में भी 120 अंकों की गिरावट
Stock Market Today: सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 पर, निफ्टी में भी 120 अंकों की गिरावट

Stock Market Today: गुरुवार, 28 अगस्त को सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 120 अंक की गिरावट है, ये 24,600 के स्तर पर है।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी है। HCLटेक, इंफोसिस और सनफार्मा के शेयरों में 2.5% तक की गिरावट है।

Stock Market Today: सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 पर, निफ्टी में भी 120 अंकों की गिरावट

टाइटन, एशियन पेंट्स और अडाणी पोर्ट्स ऊपर हैं।निफ्टी के 50 में 28 शेयर्स नीचे हैं, जबकि 22 चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। NSE के सभी इंडेक्स में आज गिरावट है। IT और रियल्टी सबसे ज्यादा 1.5% तक गिरे हैं। वहीं, बैंकिंग, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज वाले इंडेक्स भी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

Electricity subsidy Chhattisgarh: सितंबर से बिजली बिल पर बड़ा झटका, अब सिर्फ 100 यूनिट तक मिलेगी आधी छूट

Stock Market Today: गिरावट का सबसे ज्यादा असर आईटी और रियल्टी शेयरों पर देखने को मिल रहा है। NSE के आईटी इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स में तेज़ बिकवाली दर्ज हुई है।ब्रोकर्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक बाज़ारों से मिले कमजोर संकेतों का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर दिखाई दे रहा है।

Stock Market Today: सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 पर, निफ्टी में भी 120 अंकों की गिरावट

26 अगस्त को FIIs ने 6,516 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे

Stock Market Today: 26 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 6,516.49 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 7,060.37 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹34,733.75 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 76,420.57 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

Stock Market Today: सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 पर, निफ्टी में भी 120 अंकों की गिरावट

Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 26 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 849 अंक (1.04%) गिरकर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 256 अंक (1.02%) की गिरावट रही, ये 24,712 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Class 5 student suicide attempt: 5वीं कक्षा की छात्रा ने बाथरूम में खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर लगा ली आग…  हालत गंभीर

Stock Market Today: सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 80,350 पर, निफ्टी में भी 120 अंकों की गिरावट

Stock Market Today: सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी रही। सनफार्मा और टाटा स्टील समेत कुल 17 शेयरों में 1% से 3.2% तक की गिरावट रही। HUL और मारुति के शेयर्स 2.35% चढ़े।निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी रही। NSE के FMCG इंडेक्स को छोड़कर सभी में गिरावट रही। मेटल, फार्मा, IT, रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे।

Exit mobile version