Sitapur Crime News
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 6 लोगों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 45 वर्षीय सनकी युवक ने अपने घर के ही 5 सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मर कर सुइसाइड कर लिया। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मिली जानकारी के अनुसार उसने मां को गोली मारी, पत्नी को हथौड़े से मारा और बच्चों को छत से फेंक दिया।
मिली जनकारी के अनुसार आरोपी अनुराग की घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। जिसके बाद उसने मां को गोली मार दी और पत्नी को हथौड़े के वार से मार डाला फिर बच्चों को छत से फेंककर मारा डाला।
Sitapur Crime News
मां, पत्नी व दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदविक ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सनकी युवक पत्नी, बच्चे सहित शुक्रवार को लखनऊ से गांव आया था। अनुराग के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
पत्नी व बच्चे लखनऊ स्थित निजी आवास पर रहते हैं, बच्चे वही पढ़ते थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। वहीं इलाके में इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।