AB News

PM मोदी जाएंगे संदेशखाली, पीड़ित महिलाओं से कर सकते है मुलाकात!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली जा सकते हैं,

Sexual harassment cases against women in Sandeshkhali नई दिल्ली. संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, भाजपा ने कैप्शन में लिखा- संदेशखाली का ऐसा सच जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख देगा, ममता बनर्जी इस सच को छिपाने की कोशिश कर रही हैं, 20 मिनट 41 सेकेंड की इस वीडियो में महिलाएं अपनी आपबीती सुना रही हैं, इसमें एक महिला ने दावा किया कि TMC नेता शिबप्रसाद हाजरा यानी शिबू हाजरा उन्हें घर से उठवाकर ले जाता था, TMC के लोग लड़कियों की सुंदरता देखकर उन्हें अपने साथ ले जाते थे, उनके लिए लड़कियां एंटरटेनमेंट थीं.

संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं

वीडियो में एक महिला ने बताया कि हाजरा के लोग रात के दो बजे बुलाने आते थे, कहते थे कि दादा (शिबू हाजरा) बुला रहे हैं, उनका आदेश मतलब भगवान का आदेश, मैं रात के दो बजे जाती थी और सुबह 5 बजे आती थी, मैं दुकान चलाती हूं, उनके बुलाने पर नहीं जाती तो मेरी दुकान तोड़ देते. आप यह वीडियो भाजपा के यूट्यूब चैनल में देख सकते है.

इसे भी पढ़े – पिता के दोस्त की बहू को भी ना बख़्शा, ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी करने पर भड़की स्मृति ईरानी

Sexual harassment cases against women in Sandeshkhali

इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली जा सकते हैं, वे यहां यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से बात कर सकते हैं, बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी. मजूमदार ने बताया कि PM मोदी 6 मार्च को नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे, अगर संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताएंगी, तो पार्टी इसकी व्यवस्था करेगी.

इसे भी पढ़े – जया किशोरी को जान से मारने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार, आरोपी का अफ्रीका तक कनेक्शन!

क्या है संदेशखाली विवाद?
बीते दिनों संदेशखाली की स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाए थे कि उनकी जमीन को टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों ने कब्जा लिया है, साथ ही उनमें से कई के साथ यौन शोषण भी किया गया, शाहजहां शेख पश्चिम बंगाल राशन घोटाले में भी आरोपी है और फिलहाल फरार है, शाहजहां शेख पर ईडी की टीम पर हमला कराने का भी आरोप लगा है, संदेशखाली के लोगों का दावा है कि शाहजहां शेख और उसके साथियों ने संदेशखाली में हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है और वहां वे मछलीपालन करते हैं, आरोप है कि शाहजहां शेख और उसके साथियों का संदेशखाली में इतना दबदबा है कि शिकायत के बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती.

Exit mobile version