AB News

Security of MP Rahul Gandhi’s : सांसद राहुल गांधी के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंदूवादी संगठनों के हमले का खतरा, दिल्ली पुलिस अलर्ट

Security of MP Rahul Gandhi’s

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर संसद में बयान पर अच्छा-खासा विवाद पैदा हो गया है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से जानकारी मिला हैं कि हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कांग्रेस नेता पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्रालय के आदेश के बाद राहुल गांधी व उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है।

read more – MP BUDGET 2024 : मध्य प्रदेश सरकार का आज बजट सत्र, जनता का बजट जनता को समर्पित होगा – जगदीश देवड़ा

आवास पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। साथ ही इलाके में रहने वाले कांंग्रेस नेताओं पर भी नजर रखी जा रही है। वही खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है। खबरों की मानें, तो कांग्रेस नेता के संसद में दिए गए बयान को लेकर कुछ हिंदूवादी संगठन उनसे नाराज है।

जिसके कारण वो राहुल गांधी पर हमला कर सकते हैं। वहीं बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। इन संगठनों के लोग नई दिल्ली इलाके में पोस्टर और बैनर भी लगा सकते हैं।

Security of MP Rahul Gandhi’s

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में हिंदुओं को लेकर एक बयान दिया था। जिसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी उनसे लगातार देश से माफी मांगने की मांग कर रही है। हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि उनके भाषण को पूरा नहीं दिखाया गया है।

वही खबरों की मानें, तो राहुल गांधी के आवास पर दो प्लाटून फोर्स तैनात कर दी गई है। एक प्लाटून में 16-18 पुलिसकर्मी की टीम होती है। इसके अलावा तुगलक रोड थाने से 8-20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

वहीं नई दिल्ली जिले के बार्डर सील कर दिए हैं। चेकिंग के बाद ही लोगों को नई दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने नई दिल्ली इलाके में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है।

read more – BIHAR BRIDGE COLLAPSED : जारी है बिहार में पुलों के धराशायी होने का सिलसिला, सीवान में 35 साल पुराना पुल भराभरा कर गिरा

Exit mobile version