AB News

Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े

Saiyaara Box Office: 'सैयारा' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े

Saiyaara Box Office: 'सैयारा' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े

Saiyaara Box Office: 'सैयारा' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े
Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े

मुंबई: Saiyaara Box Office: सैयारा का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है,फिल्म को रिलीज हुए महज 8 दिन हो गए हैं, इन 8 दिनों में फिल्म सैयारा ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं, कई बड़ी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ फिल्म सैयारा आगे निकल आई है, कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Couple Romance in River-View : बिलासपुर का नया रिवर व्यू बना स्टंट और लव पॉइंट…! कार की सन-रूफ खोलकर स्टंट कर रहे युवक

Saiyaara Box Office:  बता दें कि फिल्म सैयारा ने 191.21 करोड़ की कमाई कर ली है, फिल्म सैयारा ने पहले दिन 21.5 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। देखते ही देखते फिल्म में एक हफ्ते में 172.75 करोड़ की कमाई कर ली। रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की.

Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े

इसके साथ ही इसकी कुल कमाई 191.21 करोड़ तक पहुंच गई है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि सैयारा का कमाल शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा

Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े

पठान’ समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

Saiyaara Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जमे बैठी फिल्म सैयारा ने कई फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के 8वें दिन के कलेक्शन ने हाउसफुल 5 के लाइफटाइम कलेक्शन 183.3 करोड़ रुपए को पीछे छोड़ दिया। इस तरह ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े

इसी के साथ ही फिल्म सैयारा ने 8वें दिन 18 करोड़ कमाकर शाहरुख खान की ‘पठान’ (17.5) करोड़, ‘स्त्री 2’ (16.8) करोड़ , पीके (14.48) करोड़ , KGF चैप्टर 2 (13.58) करोड़ और RRR (13.5) करोड़ रुपए जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है.

Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े

एडवांस बुकिंग से ही दिखा था तूफान

इसके साथ ही आपको बता दें फिल्म सैयारा 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है और साथ ही किसी भी अभिनेता की सबसे अधिक कमाई करने वाली डेब्यू फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इतना ही नहीं फिल्म सैयारा ने रिलीजसे पहले ही अपना जलवा बिखेरना शुरु कर दिया था। फिल्म ने रिलीज के पहले ही 9.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग से इंडस्ट्री भौकाल मचा दिया था।

https://www.instagram.com/reel/DMpI5_DtXRB/?igsh=MXVvcmI5ZjVxMjA0Yw==

Exit mobile version