S. Jaishankar in Pakistan
इस्लामाबाद। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचे। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का अभिवादन किया। बता दें कि जयशंकर इस्लामाबाद में 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली एससीओ समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
पाकिस्तान कड़ी सुरक्षा के बीच एससीओ बैठक की मेजबानी कर रहा है। राजधानी इस्लामाबाद में पूरा लॉकडाउन लगा दिया गया है। बैठक लेकर पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं, यह महत्वपूर्ण SCO की बैठक बुधवार यानी आज प्रारम्भ होगा। बता दें कि पाकिस्तान, एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की 23वीं बैठक की मेजबानी कर रहा है।
S. Jaishankar in Pakistan
एससीओ सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के सम्मान में शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित एक विशेष रात्रिभोज के दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और संक्षिप्त बातचीत की, जो खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई वर्षों से रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे और सीमा पार आतंकवाद को लेकर गंभीर तनाव बना हुआ है।
जयशंकर का विमान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस्लामाबाद के बाहरी इलाके नूर खान एयरबेस पर उतरा। वहां पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरे के जरिए जयशंकर ने नौ साल बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री द्वारा पाकिस्तान की यात्रा की। पिछली बार 2015 में तत्कालीन भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जब उन्होंने अफगानिस्तान पर आयोजित ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लिया था।
S. Jaishankar in Pakistan
भारतीय विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा क्यों अहम मानी जा रही है
जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को नई दिल्ली की ओर से एक महत्वपूर्ण फैसले के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा था कि किसी भी पड़ोसी की तरह, भारत भी पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा, लेकिन सीमा पार आतंकवाद को नजरअंदाज करके यह नहीं हो सकता। भारत ने लगातार कहा है कि पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध केवल आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में ही संभव हो सकते हैं।