Rajasthan Train Accident
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से वहां अफरातफरी मच गई। हादसा इतना भयंकर था की साबरमती आगरा सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए, यह हादसा रविवार रात करीब 1 बजे हुआ। मदार स्टेशन के पास जब मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन दोनों ही एक ट्रैक पर आने से यह हादसा हुआ।
RAED MORE – CG WEATHER UPDATE : रायपुर में बदला मौसम, सुबह से छाए हैं बादल, दुर्ग, बिलासपुर सरगुजा में कई जगहों पर बारिश
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन ट्रैक से डिरेल होने के बाद पटरी से काफी दूर पहुंच गई और इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के काफी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू किया।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाव दल मौके पर पहुंचे।रात करीब 3 बजे ट्रेन के सुरक्षित डिब्बों को अजमेर जंक्शन की ओर रवाना किया गया। वहीं, क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया गया।
इस ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही रद्द करनी पड़ी
- गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।
2 ट्रेनों के रूट बदले
- गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
- गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)