AB News

Raipur Crime News : राजधानी के विधानसभा रोड में ‘राम’ का नाम फार्म हाउस में हुक्का पार्टी का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार

Raipur Crime News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब प्रभु श्री राम के नाम पर फार्म हाउस शुरू कर वहां अनैतिक काम किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां राम’ का नाम फार्म हाउस में देर रात हुक्का पार्टी में रायपुर पुलिस ने रेड मारी। जहां करीब 40-50 लोगों के पहुंचने की सूचना पुलिस के पास पहुंची थी।

read more – BILASPUR CRIME NEWS : आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में 139 लीटर महुआ शराब एवं 4450किलोग्राम महुआ लहान किया जब्त

इस मामले में पुलिस ने पार्टी ऑर्गनाइज करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और पार्टी के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है इसकी जांच मर जुट गई है। वहीं पुलिस इस मामले में दिल्ली से आए आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है कि यहां उन्हें किसने बुलाया और ये फार्म हाउस किसका है ? और इसके पहले भी यहां ऐसी पार्टी में वे काम करने आए थे क्या ?

Raipur Crime News

ये फार्म हाउस विधानसभा थानाक्षेत्र के पिरदा में बताया जा रहा है। उपरोक्त कार्रवाई धारा- 4A, 4B, 21A सिगरेट और अन्य तंबाखू उत्पाद के तहत किया गया है।

इन लोगों पर की गई कार्रवाई

read more – CHENNAI CRIME : दिनदहाड़े पत्नी को फ्लाईओवर से नीचे फेंकने की कोशिश करने वाले सिरफिरे पति का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

Exit mobile version