RAIPUR BREAKING
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक बड़ी घटना सामने आई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक शख्स को चाकू से गला काटकर मौत के घात उतार दिया गया है। मृतक की पहचान मुंगेली के रहने वाले रोमत जांगड़े उर्फ़ सलमान के तौर पर हुई है।
फ़िलहाल वह सिलयारी में रहता था। पूरी घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 के बाहर की है। घटना की सूचना के बाद जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है।
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि हत्या की यह घटना के पीछे की वजह पैसे के लेनदेन बताई जा रही है। इसी कड़ी में यह भी सामने आया कि पैसो के लेन देन पर विवाद का मामला काफी पुराना है।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गवाहों से पूछताछ कर रही है।