Railway news
रायपुर। नवंबर महिने में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे तो आपके लिए जरूरी खबर है। रायपुर से कटनी रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किले बढ़ने वाली है। इस रूट की 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कटनी में तीसरी लाइन काम चल रहा है। जिस कारण से रेलवे ने 16 ट्रेनों को 14 नवंबर से 20 नवंबर तक कैंसिल करने का फैसला किया है।
देखिए कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट-
14 नवंबर को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द
15-19 नवंबर तक बिलासुपर –रीवा एक्सप्रेस रद्द
16 – 19 नवंबर तक जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द
16-20 नवंबर तक रीवा- बिलासपुर एक्प्रेस रद्द
16 से 19 नवंबर तक कटनी-चिरमिरी मेमू रद्द
16 नवंबर को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
17—20 नवंबर तक अंबिकापुर- जबलपुर एक्प्रेस रद्द
17 नवंबर से 19 नवंबर तक चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द
17 से 20 नवंबर तक चिरमिरी-कटनी मेमू रद्द
17 नवंबर को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द
17 से 19 नवंबर तक चिरमिरी-चिंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द
18 नवंबर को चिरमिरी-रीवा पैसेंजर रद्द
18 नवंबर को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
19 नवंबर को चिरमिरी-रीवा स्पेशल पैसेंजर रद्द
19 नवंबर को चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द
19 नवंबर को अनूपपुर चिरमिरी स्पेशल पैसेंजर रद्द