spot_img
Friday, November 14, 2025

Big Action by ED : ईडी की बड़ी कार्रवाई…! भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की ₹61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

रायपुर, 13 नवम्बर। Big Action by ED : प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर जोनल कार्यालय ने छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले की जांच के तहत...

Latest Posts

Damini and Meghdoot Apps : अब आकाशीय बिजली और मौसम से पहले ही मिलेगी चेतावनी

रायपुर, 17 अक्टूबर। Damini and Meghdoot Apps : प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से जन-धन और पशु हानि की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र भारत सरकार द्वारा विकसित ‘दामिनी’ और ‘मेघदूत’ मोबाइल ऐप्स को बढ़ावा देने के लिए वृहद प्रचार-प्रसार के निर्देश जारी किए गए हैं। इन ऐप्स के माध्यम से आम नागरिकों और विशेषकर किसानों को मौसम और आपदा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी समय पर प्राप्त हो सकेगी।

दामिनी ऐप से बिजली गिरने से पहले चेतावनी

‘दामिनी ऐप’ मौसम विभाग द्वारा इसरो सैटेलाइट और रडार सेंसर की मदद से आकाशीय बिजली की संभावित घटनाओं की जानकारी देता है। यह उपयोगकर्ता के स्थान के 20-40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने से 30 से 45 मिनट पहले अलर्ट भेजता है। अलर्ट SMS व ऑडियो संदेश के रूप में भेजा जाता है। इससे मानव जीवन, मवेशियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

मेघदूत ऐप : किसानों के लिए वैज्ञानिक कृषि सलाह

‘मेघदूत ऐप’ किसानों को उनके क्षेत्र के स्थानीय मौसम पूर्वानुमान और फसल जोखिम प्रबंधन से जुड़ी वैज्ञानिक सलाह प्रदान करता है।ऐप में तापमान, वर्षा, हवा की गति व दिशा, आर्द्रता आदि की सटीक जानकारी दी जाती है। यह ऐप डिजिटल इंडिया मिशन के तहत किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने का एक अहम कदम है। किसान गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके इसका लाभ ले सकते हैं।

प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि जिला, तहसील और ग्राम स्तर पर पटवारी, सरपंच, सचिव, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता इन ऐप्स के प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाई जाएगी ताकि ग्रामीण इलाकों तक यह जानकारी पहुँच सके। साथ ही, आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1070 का भी प्रचार किया जाएगा।

Damini Lightning Alert App और Meghdoot App को Google Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।मोबाइल नंबर से पंजीकरण कर उपयोगकर्ता अपने क्षेत्र की मौसम संबंधी अलर्ट और कृषि सलाह प्राप्त कर सकते हैं। इन मोबाइल ऐप्स के माध्यम से सरकार न केवल नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है, बल्कि किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर कृषि को सुरक्षित और लाभकारी बनाने की दिशा में भी एक अहम कदम उठा रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.