AB News

Raid on HP Gas Agency : ब्रेकिंग…बलौदाबाजार-भाटापारा में अवैध घरेलू गैस सिलेण्डर भंडारण पर बड़ी कार्रवाई…233 सिलेण्डर जब्त

Raid on HP Gas Agency: Breaking... Major action on illegal domestic gas cylinder storage in Balodabazar-Bhatapara... 233 cylinders seized

Raid on HP Gas Agency

बलौदाबाजार, 01 सितंबर। Raid on HP Gas Agency : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में करमदा स्थित मेसर्स माँ महामाया एचपी गैस एजेंसी में ₹6,33,536 मूल्य के 233 घरेलू गैस सिलेण्डर अनियमित रूप से संग्रहित पाए गए। टीम ने पाया कि गैस सिलेण्डरों का अवैध भंडारण कर उन्हें अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था। इस पर एजेंसी संचालक सुनीता अग्रवाल और प्रबंधक तामेश वर्मा के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत कार्रवाई की गई है। संबंधित पक्ष को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। कार्रवाई का नेतृत्व जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी विजय कुमार किरण, लक्ष्मण कश्यप, खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू और शीतलेश यादव ने किया। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों और वितरण में अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को दें।
Exit mobile version