spot_img
Sunday, July 13, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

Rahul Gandhi Du Hostel : राहुल गांधी के दिल्ली विश्वविद्यालय दौरे पर बवाल, प्रशासन और डूसू आमने-सामने

Rahul Gandhi Du Hostel

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉर्थ कैंपस में स्थित डूसू (DUSU) अध्यक्ष कार्यालय का दौरा किया और एनएसयूआई (NSUI) से जुड़े छात्रों के साथ संवाद किया। यह बातचीत विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के मुद्दों पर केंद्रित रही, जिसमें समानता, शैक्षणिक न्याय और उचित प्रतिनिधित्व जैसे विषय शामिल थे।

हालांकि, यह दौरा विवादों में घिर गया क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे बिना पूर्व सूचना के किया गया “संस्थागत प्रोटोकॉल का उल्लंघन” बताया। प्रशासन ने कहा कि इससे विश्वविद्यालय के कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। प्रॉक्टर कार्यालय ने आरोप लगाया कि कुछ विद्यार्थियों को कमरे में बंद किया गया और एनएसयूआई छात्रों ने डूसू सचिव के साथ दुर्व्यवहार किया।

Rahul Gandhi Du Hostel

इस पर डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि एक निर्वाचित छात्र नेता को अपने निजी अतिथि को बुलाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी के दौरे को शांतिपूर्ण और वैध बताया और विश्वविद्यालय के आरोपों को भ्रामक व अनुचित करार दिया।

एबीवीपी (ABVP) ने भी इस दौरे की आलोचना की, जबकि एनएसयूआई ने समर्थन जताया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शामिल छात्रों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

गौरतलब है कि यह घटना केवल एक राजनीतिक दौरे से जुड़ी नहीं रही, बल्कि यह विश्वविद्यालय की स्वायत्तता, छात्र राजनीति और प्रशासनिक नियंत्रण के बीच टकराव को भी उजागर करती है।

read more – Himachal Pradesh News : हिमाचल की शेरनी कृतिका शर्मा ने माउंट एवरेस्ट फतह कर रचा इतिहास, 19 साल की उम्र में बनी सबसे युवा महिला एनसीसी कैडेट!!!!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.