spot_img
Friday, October 17, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

Radhika-Anant Ambani Wedding : राधिका मर्चेंट ने हल्दी सेरेमनी में पहना 1000 तगार कली और 90 गेंदे के फूलों का दुपट्टा

Radhika-Anant Ambani Wedding

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल में ही दोनों की शादी की कई रस्में संपन्न हुई हैं। इसकी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इनमें से ही कुछ तस्वीरें हल्दी सेरेमनी की हैं।

read more – ANANT-RADHIKA WEDDING : अनंत-राधिका की शादी में पीएम मोदी होंगे शामिल, करोड़ों के रिटर्न गिफ्ट, सुरक्षा में 10 NSG कमांडो तैनात

हल्दी सेरेमनी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों ने ही येलो आउटफिट पहना हुआ था। वही राधिका के हल्दी सेरेमनी का आउटफिट काफी चर्चा में है और लोग उनके आउटफिट की खूब तारीफें कर रहे हैं। लोगों को उनका स्टाइल काफी नया लग रहा है,खासकर उनका फूलों का दुपट्टा, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

जबकि ऐसा नहीं है। ठीक ऐसा ही कुछ श्लोका मेहता और ईशा अंबानी पहले ही पहन चुकी हैं। राधिका के इस दुपट्टे में 90 से ज्‍यादा गेंदे के फूलों का इस्‍तेमाल क‍िया गया है। इसे फ्लोरल आर्ट डिजाइन स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया। ये दुपट्टा ताजा फूलों से सजा खूबसूरत जाल था।

Radhika-Anant Ambani Wedding

इसे तैयार करने में पूरी एक रात लगी। स‍िर्फ दुपट्टा ही नहीं, राध‍िका के गहनों के लिए भी फूलों का इस्तेमाल किया गया था, जो हजारों कलियों से बने थे। उनके गले में लंबा हार, झुमके, लटकन, एक डबल हार सब ताजा फूलों से बना था। दरअसल राधिका मर्चेंट ने पीले रंग का टू पीस कॉर्ड सेट कैरी किया है।

इसके साथ ही उन्होंने फूलों का दुपट्टा कैरी किया है। फूलों के दुपट्टे के साथ ही उन्होंने ज्लेवरी भी फूलों से बनी ही पहनी है। जिसे देखने के बाद लोग उनके फूलों वाले दुपट्टे की चर्चा शुरू कर दिए, लेकिन आपको याद दिला दें कि ये नया नहीं है,

इससे पहले अंबानी परिवार की बड़ी बहू और बेटी श्लोका मेहता और ईशा अंबानी पहन चुकी हैं। दोनों ने अपनी वेडिंग फेस्टिविटी के दौरान ऐसा ही फूलों का दुपट्टा कैरी किया था। इनकी एक पुरानी तस्वीर सामने आई थी, जिसमें ईशा और श्लोका एक दूसरे को गले लगाए बैठी थीं।

read more – PRESIDENT DRAUPADI MURMU : बैडमिंटन कोर्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देख सब हुए हैरान, ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल को दी कांटे की टक्कर

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.