AB News

PM MODI’S VIRTUAL PROGRAM : पीएम मोदी रेल बुनियादी ढ़ांचा परियोजना का करेंगे आधारशिला, कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे सीएम साय

PM MODI’S VIRTUAL PROGRAM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार 12 मार्च को सुबह 8 बजे रेल मंत्रालय अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत की लगभग 5900 से अधिक रेलवे बुनियादी ढ़ांचा परियोजना की आधारशिला रख इसे देश को समर्पित करेंगे।

READ MORE – BIG BREAKING: देश में लागू हुआ CAA, अधिसूचना जारी, तीन मुल्कों के छह प्रवासी समुदायों को मिलेगी भारत की नागरिकता

इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम विष्णु देव साय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम से लगभग 670 से अधिक रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों से लोग जुड़ेंगे।

PM MODI’S VIRTUAL PROGRAM

रायपुर रेल विभाग के 18 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल एवं भिलाई मेमू कार शेड का विस्तार, दुर्ग कोचिंग डिपो पीट लाइन का अपग्रेडेशन, रायपुर, दुर्ग, भिलाई मेमू कार शेड, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, बिल्हा रेलवे स्टेशनों पर ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने, स्थानीय, स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करना।

READ MORE – CG WEATHER : छत्तीसगढ़ में धूप के साथ बढ़ने लगी गर्मी, पारा 35 डिग्री के पार, आगामी 5 दिनों में 4 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना

समाज के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ ओएसओपी योजना का लोकार्पण करेंगे।

Exit mobile version