AB News

BIG BREAKING: देश में लागू हुआ CAA, अधिसूचना जारी, तीन मुल्कों के छह प्रवासी समुदायों को मिलेगी भारत की नागरिकता

CAA implemented in India, PM Modi announced

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है, CAA संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं, अब केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएए को देश में लागू कर दी है.

तीन मुस्लिम देशों के अस्पसंख्यकों को मिलेगी नागरिकता
CAA के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है, केंद्र सरकार ने सीएए से संबंधित एक वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है, जिसे नोटिफिकेशन के बाद लॉन्च किया जाएगा.

तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी. इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी.

Exit mobile version