रायपुर. लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ को सौगातों की झड़ी लग गई है, PM मोदी लगातार प्रदेश को करोड़ो की सौगातेे दे रहे है, इसी क्रम में आज सोमवार को लगभग 27 सौ करोड़ की सौंगात दी, अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास किया, इसके अलावा 83 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का भी शिलान्यास भी किया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी इन कार्यक्रमों में वर्चुअली शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 2000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शुभारंभ..@NarendraModi @BJP4India #RailwayRecruitment #railway #Railways #pmmodinews #ABNews pic.twitter.com/HPtGBbvTUl
— AB News. Press (@press98783) February 26, 2024
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में पुनर्विकसित किए जा रहे 17 स्टेशनों का शिलान्यास हुआ जिसमें कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद और भिलाई स्टेशन शामिल है.